मुंबई/नगर संवददाता : 16 जुलाई बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि सफलता की गारंटी कोई नहीं दे सकता है और असफलता को दिल से नहीं लगाना चाहिये। कैटरीना ने वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म बूम से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 16 साल हो गये हैं। कैटरीना ने इस दौरान सफलता के साथ ही असफलता का भी स्वाद चखा है। कैटरीना ने कहा, ‘सफलता की गारंटी कोई भी नहीं दे सकता है। मेरा ऐसा मानना है कि सफलता को अपने सिर पर न चढ़ने दें और असफलता को दिल से न लगाएं।’
कैटरीना ने अपने अब तक के करियर को खूबसूरत बताया। कैटरीना ने कहा, ‘यह एक शानदार सफर रहा है, बहुत ज्यादा कठिन परिश्रम, लेकिन दर्शकों से ढेर सारा प्यार भी। मैं अतीत के बारे में सोचने के बजाय आगे देखना ज्यादा पसंद करती हूं और विश्वास करती हूं कि अभी भी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। मुझे मीलों तय करना है। कई तरह के किरदारों को निभाकर कोशिश करने और बेहतर बनने और हर फिल्म के साथ कठिन परिश्रम करने से है।’ कैटरीना की इस वर्ष सुपरहिट फिल्म भारत प्रदर्शित हुयी है। कैटरीना इन दिनों फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही है।