लखारा समाज की 70 प्रतिभाएं सम्मानित, शोभायात्रा निकाली

News Publisher  

oooपाली, राकेश लखारा : सांडेराव:-निम्बेश्वर महादेव के प्रांगण में दो दिवसीय गोडवाड़ हिन्दू लखारा समाज के तत्वावधान में तृतीय वार्षिक मेला व प्रतिभावान समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने समाज बंधू को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से समाज का विकास होगा और प्रतिभाएं सामने आकर समाज का नाम रोशन करेगी। इससे पूर्व सोमवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया और कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत का समां बांध दिया। कलश यात्रा निकाली… स्नेह मिलन व प्रतिभावान समारोह को लेकर लखारा समाज धर्मशाला से श्री निम्बेश्वर महादेव के मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद अतिथि के तौर पर विधायक जोराराम कुमावत व जगतसिंह राणावत के हाथो से 70 प्रतिभाओ को मेडल, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमे ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष हीराराम घाणेराव व युवा अध्यक्ष राकेश कुमार, ओमप्रकाश बाली, जगदीश लुणावा, बाबूलाल चाणोद आदि का बहुमान किया गया। आयोजन में पत्रकार राकेश लखारा, भरत पाली, महेश सांडेराव, हेमराज, प्रभुजी लुणावा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *