हरियाणा, जयबीर राणा : हरियाणा सरकार की रोडवेज विरोधी नीतियों के प्रचार-प्रसार और दुष्प्रभावों को जनता के बीच ले जाने के उद्देश्य से आज बराड़ा बस अड्डे पर सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा गाँव में रात्रि ठहराव बंद करने से गाँवों के विद्यार्थियों, दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर सवारियों, गाँव वासियों और आम जनता से सीधे संवाद करते हुए सर्वकर्मचारी संघ के राज्य आडिटर सतीश सेठी ने बताया की पिछले दिनों रोडवेज की अठारह दिन चली हड़ताल वित्तीय फायदों को लेकर नहीं की गई थी, यह हड़ताल जन-सुविधा के लिए बनी रोडवेज के निजीकरण के विरोध में की गई थी| सेठी ने बताया की रोडवेज की एक सरकारी बस पर छह मुलाजिम लगते हैं। रोडवेज जहां आम जनता को बेहतर सुविधा देती है, वहीँ प्राइवेट परिवहन निजी व्यक्तियों को लाभ देने के इरादे से चलती है। रोडवेज के राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने बताया की 46 केटेगरी को फ्री सुविधा देने वाली रोडवेज के निजीकरण से प्रदेश की आम गरीब जनता को नुक्सान होगा, जिसका रोडवेज के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। इसलिए सभी प्रभावित ग्रामीणों, उपभोक्ताओं को अपनी-अपनी पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजने का आहवान किया। आज की सभा को बिजली विभाग के राज्य नेता नरेश, अध्यापक संघ से कुलदीप चौहान, अशोक कुमार सैनी, उपमंडल सचिव नैब सिंह, रोडवेज से महावीर पाई, रमन सैनी एवं इंटक नेता राम प्रकाश ने भी संबोधित किया।
हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
News Publisher