अंबाला, जयबीर सिंह : बराड़ा । पूर्व उपप्रधान मंत्री ताऊ देवी लाल के जन्म दिवस की तैयारियो के लिए आज साहा में मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता इनेलो पार्टी के द्वारा गोहाना रैली की तैयारियो के लिए बनाए गए जिला अंबाला के प्रभारी पूर्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बीडी डलिया ने की जिसमे बहुत भारी संख्या मे इनेलो पार्टी ओर बसपा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। बीडी डलिया ने पूर्व में विधयाक रहे राजबीर सिंह बराड़ा को गोहाना रैली के लिए हल्का मुलाना का प्रभारी बनाया व लोगो ओर कार्यकर्ताओ को रैली में भारी संख्या में पहुंचने के लिए बोला और इस मौके पर राजबीर सिंह बराड़ा के साथ हल्का प्रधान अवतार सिंह शेरगिल, जंगबीर सिंह, दयारानी, माया राम, इक़बाल बाजवा, बलविंदर लैंड, जरनैल केसरी, जसविंदर नगरा, अमरीक सिंह साहा मंडी, रोहित गुजर ब्लॉक समिति मेम्बर डिम्पल थंबड़, मोजी थंबड़, राजमोहन अधोया, बृजपाल अधोया (बिल्लू) उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक राजबीर सिंह गोहाना रैली के हल्का प्रभारी बने
News Publisher