घेलड़ी गांव में सरकारी स्कूल पर जड़ा ताला !

News Publisher  

77अंबाला, गुरप्रीत सिंह : घेलड़ी गांव से सरकारी स्कूल से इंचार्ज द्वारा पेड़ काट बेच देने के आरोप में गांव के लोगों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। जिसमें स्कूली बच्चे व स्टाफ स्कूल में कैद हो कर रह गया। स्कूल पर करीब दो घंटे ताला जड़ रहा। स्कूल गांव के रहने वाले मीड डे मील वर्कर व उसके पति अमरनाथ, भजनो देवी व मोंटी कुमार की अध्यक्षता में ताला जड़ा गया। जिसकी जानकारी एसडीएम बराड़ा को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही बराड़ा स्कूल के प्रिंसिपल राजबीर मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल राजबीर सिंह ने लोगों को समझाया कि उनकी समस्या का निराकरण हो जाएगा। गांव के मौजिज लोग बीईओ कार्यालय में आ जाना । वहां पर बैठकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। स्कूल का ताला करीब दो घंटे लगा रहा। इस बीच स्कूल स्टाफ व बच्चे आवागमन नही कर सके।  प्रदर्शन में मीड डे मील ब्लाक प्रधान ममतेश चौहान व उसके पति शामिल रहे। प्रदर्शन करने वालों ने बीईओ राम प्रकाश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्कूल स्टाफ बदले जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार घेलड़ी गांव की रहने वाली हरभजन कौर जो इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी लगने की मांग कर रही है, ने सीएम विड़ों पर शिकायत की थी कि स्कूल इंचार्ज मनफूल ने स्कूल परिसर से सफेदा के पेड़ कर कहीं बेच दिए हैं। सीएम विड़ों की शिकायत के बाद बीईओ ने इस की जांच करनी थी। प्रदर्शन करने वाले अमर नाथ, दलविन्द्र कुमार, मोंटी कुमार, अक्षय राणा, राजेश व हरीश कुमार ने आरोप लगाया कि जिस दिन बीईओ राम प्रकाश ने स्कूल में आना था उस दिन से एक दिन पहले ही स्कूल में आकर सीएम विड़ों शिकायत की जांच कर ली। लोगों ने बताया की शिकायत करने वालों को मौके पर बुलाया ही नही गया। जब लोगों ने बीईओ राम प्रकाश से इस बार पूछ तो बोले मैने जांच कर ली है आप लोग शिकायतकर्ता को बहला फूसला कर मेरे पास ले आना। इस बात पर गांव के लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया आखिर बाद में बीईओ रात प्रकाश ने कहा कि वह बीरवार को स्कूल में आकर जांच करेंगे। लेकिन बीईओ राम प्रकाश बीरवार को भी स्कूल नही आए गांव के लोगों ने स्कूल का ताला जड़ दिया करीब दो घंटे स्कूल के मैन गेट पर ताला जड़ा रहा। मामला एसडीएम बराड़ा गिरिश कुमार की संज्ञान में डाला गया। सूचना मिलते ही बराड़ा स्कूल के प्रिंसिपल राजबीर सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने प्रदर्शन करने वालों को आश्वसन दिया कि कल कुछ लोग बीईओ के कार्यालय में आ जाए वहां पर बैठ कर समस्या का निराकरण किया जाएगा। स्कूल में मीड डे मील कर्मचारी व स्टाफ के आपसी तनाव को लेकर होता रहता है विवाद:- घेलड़ी गांव के सरकारी स्कूल में विवाद अक्सर होता रहता है। स्कूल स्टाफ ने बताया कि मीड डे ब्लाक प्रधान ममतेश चौहान व स्टाफ के बीच अक्सर तनाव होता रहता है दोनों पक्ष अपनी अपनी बात बड़ी करने पर तुले रहते हैं। जिस कारण स्कूल में विवाद हो जाता है। गांव के लोगों ने बताया कि अगर यहां का स्टाफ बदल दिया जाए तो आपसी विवाद खत्म हो सकता है। क्या कहते हैं स्कूल इंचार्ज मनफूल सिंह: स्कूल में करीब 47 पेड़ सफेदा के थे। जिनको डीसी के आदेश पर ग्रांम पंचायत के द्वारा बोली कर कटवाए गए हैं। इसमें मेरा कोई लेना देना नही है। इस मामले में पंचायत से बात कर ले। पूरी जानकारी मिल जाएगी। रही बात भजनो देवी की वह दबाव बना कर स्कूल में स्वीपर लगना चाहती है। जबकि उसको लगाने में सक्षम नही हूं। इस मामले में शिक्षा विभाग जानता है। मेरे मना करने पर भी भजना देवी ने मेरी शिकायत की है जो निराधार है। बीईओ बराड़ा राम प्रकाश मैने इस की अभी इस की जांच नही की है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है। इसकी जांच के बाद भी बता पाऊंगा। क्या कहते हैं सरपंच घेलड़ी प्रवीण कुमार: स्कूल पंचायत के अधीन आता है 2017 में डीसी के आदेश पर बोली हुई थी। कुल पेड़ 47 थे। वन विभाग द्वारा इनकी कीमत 33  हजार 401 रूपये लगी थी। यह पैसा पंचायत खाते में ही जाना था क्योंकि स्कूल ही पंचायत का है। पेड़ भी पंचायती जमीन में लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *