होशियारपुर, रवि बग्गा : माहिलपुर पुलिस ने एक कांग्रेसी नेता के खिलाफ अपने ही गांव निवासी को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने व इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 तहत का मामला दर्ज किया है। इंद्रजीत हांडा निवासी बाड़ियां कलां ने एसएसपी को दी गई शिकायत में कहा था कि उसके गांव निवासी मनीष कुमार हांडा ने मई 2016 में उसे कहा कि वह माहिलपुर में कृष्णा ट्रेवल टूर का काम करता है। वह कांग्रेस के राजीव गांधी ब्रिगेड तथा नेशनल कांग्रेस ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष है उसका भाई फ्रांस में रहता है। ऐसा करके वह उसे भी फ्रांस भेज सकता है उसने 1 अगस्त 2016 को उससे एक लाख रुपए तथा पासपोर्ट ले लिया और 3 माह में फ्रांस भेजने का वादा किया फिर आरोपी ने उससे मेडिकल कराने व पुलिस सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक लाख 56 हजार रुपए और लिए। इसके बाद आरोपी ने बहाने बना दो लाख रुपए और ले लिए लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा। पंचायत में इसकी शिकायत करने पर इसने 3 लाख रुपए देने मान लिए और प्रति माह 25 हजार रुपए देने का वादा किया लेकिन बाद में मुकर गया। अब आरोपी उसे कांग्रेसी नेता होने की धमकी दे रहा है। थाना पुलिस माहिलपुर ने जांच के बाद आरोपी मनीष कुमार उर्फ बौबी प्रधान के खिलाफ आईपीसी 406, 420 तथा इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
विदेश भेजने का झांसा देकर 5 लाख ठगे
News Publisher