कोटा, चिराग खतरी : सद्भावना यात्रा में 200 से अधिक तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ ऑटो चालकों ने तिरंगा सद्भावना यात्रा निकाली जगह जगह पर लोगों ने ऑटो चालकों वा मालिकों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया यूनियन संरक्षक मोहम्मद हुसैन ने बताया की यह तिरंगा सद्भावना यात्रा कौमी एकता स्थापित करने के लिए की गई है साथ ही इस सद्भावना यात्रा में हिंदू धर्म गुरु कबीर संत प्रभाकर महामंडलेश्वर ओमानंद सरस्वती मौलाना एजाज अहमद अखिल भारतीय कोसी गायत्री परिवार के संस्थापक यज्ञ दत्त अखाड़ा वाह आचार्य धनराज ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का आरंभ किया।
ऑटो चालकों ने निकाली कौमी एकता सद्भावना तिरंगा यात्रा
News Publisher