उमरी स्थित बैंक में जमकर हंगामा

News Publisher  

kkk

अंबाला (बराडा), जयबीर सिंह : बैंक मैनेजर ने लगाया मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप। बैंक मैनेजर अस्पताल में उपचाराधीन, पुलिस बयान लेने पहुँची थानेसर 3 जुलाई नरुला उमरी स्थित एक बैंक शाखा में एक बैंक उपभोक्ता का कार की किस्त को लेकर बैंक मैनेजर से कहासुनी हो गई और मामला मार पिटाई ओर तोड़फोड़ के आरोपों तक जा पहुँचा। अस्पताल में उपचाराधीन बैंक मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार बैंक का एक उपभोक्ता आया और आते ही बोलने लगा कि उनके कार के लोन की किस्त बिना बताये क्यो काटी गई और किस्त काटने से पूर्व उन्हें जानकारी क्यो नही दी गई। ये कह उपभोक्ता गाली गलौच पर उतर आया। बैंक मैनेजर ने बताया कि उपभोक्ता ने उसके माथे व कान पर वार किया। इसके अलावा बैंक में तोड़फोड़ कर किबोर्ड भी तोड़ दिया उन्होंने बताया कि यदि मौके पर फील्ड ऑफिसर सोमेश उन्हें न बचाते तो कुछ भी घटित हो सकता था। बैंक मैनेजर का कहना है कि लोन लेने से पूर्व उपभोक्ता को किस्त से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है और उसी आधार पर उपभोक्ता की किस्त ऑन लाइन कटी है किंतु उपभोक्ता ने सीधा उन पर ही आरोप लगा गाली गलौच की व मार पिटाई की । वही मौके पर मौजूद एडवोकेट बैंक पैनल विजय म्लान ने बताया कि उपभोक्ता का बैंक में एक सेविंग अकॉउंट है दूसरा किसान क्रेडिट कार्ड है व तीसरा कार का लोन लिया हुआ है। नियमानुसार उपभोक्ता की कार लोन की किश्त ऑन लाइन कट गई जिस कारण बिना जानकारी के उपभोक्ता ने बैंक में हंगामा कर दिया । वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल में डिप्टी जनरल हैड आर एस धीमान, गीता निकेतन ब्रांच मैनेजर सुरेश खुराना, एरिया मैनेजर सुनील कुमार, अशोक यादव, विधि अधिकारी गीतांजलि व अन्य अधिकारी पहुँच गए। एक अधिकारी ने बताया कि घायल बैंक मैनेजर को पहले ईलाज के लिये उमरी डिस्पेंसरी ले जाया गया जहाँ डॉक्टर नही मिला उसके बाद उन्हें पिपली पी एच सी ले जाया गया जहाँ पता चला कि डॉक्टर मथाना गए हुए है उसके बाद मथाना में मेडिकल के बाद सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ बैंक मैनेजर का ईलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *