शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार: राणावत

News Publisher  

22

पाली (सुमेरपुर), विजय वैष्णव : लापोद गावं मे शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए श्री कपूरचंद जी मालेचा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लापोद गावं के विद्यालय में नि:शुल्क पुस्तके व पाठ्य सामग्री वितरण समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मारवाड़ गोडवाड़ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमान जयदेव सिंह जी राणावत, उपसरपंच विक्रम सिंह जी, भामाशाह जयेंद्र भाई, सुनील जी, मुलदास जी, अध्यापक मांगीलाल जी, सुनील जी, किशोर सिंह, दलपत सिंह राजपुरोहित, राजेश जी व गाँव के नागरिकों विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री राणावत ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज में इस तरह के भामाशाहों को जन्म देने वाली माताओ को मेरा नमन है। इन भामाशाहों का ये समाज हमेशा कृतज्ञ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *