जालोर, सुरेश राजपुरोहित : सायला ओटवाला मे बाणमाताजी मन्दिर मे रविवार को घट स्थापना के साथ ही माता के जयकारे गूंज उठे। नवरात्र के पहले दिन ओटवाला सहित सभी मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भारी भीड़ देखी गई। घरों से लेकर गली-मौहल्लों में मुहूर्त और धार्मिक विधि-विधान के साथ ही घट स्थापना की गई। घर-घर में नवरात्र स्थापना की गूंज रही। इन नवरात्रों में जहां लोग अपना नया काम शुरू करते है वहीं मातारानी से हाथ जोड़कर यह विनती करते है कि उनके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। नवरात्र स्थापना के साथ ही शहर गाँव के कई मंदिरों में कई कार्यक्रम हुए। कहीं गज पूजन तो कहीं ठाकुरजी को नववर्ष का पंचाग सुनाया गया। बाणमाताजी मन्दिर मे के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कतारे लगाकर मां की चौखट पर माथा टेका। सुबह से ही ठाकुरजी मन्दिर व कैवायमाता मन्दिर कालकामाताजी मन्दिर समेत मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए आना शुरू हो गया। मंदिर प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं कर रखी हैं। वहीं अष्ठमी और नवमी वाले दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
घर-घर में हुई घट स्थापना, मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए उमड़ी भारी भीड़
News Publisher