विजय वैष्णव सुमेरपुर,पाली – बाँकाजी पाटोत्सव का आयोजन दिनाक 25 मार्च को श्री सुरेंद्र जी स्वामी बीकानेर अध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली व संघवी बाबू लाल जी शर्मा तखतगढ़ पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के विशिष्ठ आतिथ्य में होगा।
आयोजन में महा आरती,आम सभा की बैठक व सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है जिसमे महिलाओ के लिए म्यूजिकल चेयर खेल,बच्चो द्वारा डांस,कविता पाठ,भाषण,फेन्सी ड्रेस व बुजुर्गो के लिए निम्बू चम्मच रेस का प्रोग्राम रखा गया है।
समाज के भामाशाह बंशी लाल जी शोभा राम जी तखतगढ़ वालो की ओर से विशाल निशुल्क जापानी कम्प्यूटर मशीन द्वारा आखो की निशुल्क जांच व चश्मा वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर अध्यक्ष बाबू लाल गोयल,कार्यकारी अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा,कोषाध्यक्ष तुलसी दास,महामंत्री रामचन्द्र व सभी पदाधिकारी व समाज बंधु लगे हुए है।यह जानकारी रांकावत समाज के प्रचारक विजय वैष्णव पत्रकार ने दी।
श्री रंकण भवन रांकावत समाज संस्था रानी का राम नवमी महोत्सव व 35 वा राकाजी बाँकाजी पाटोत्सव का आयोजन
News Publisher