पानीपत, हरियाणा/सतीश कुमारः पानीपत कोर्ट के सामने राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ द्वारा कोरेगांव महाराष्ट्र में मूलनिवासियों पर किए गए सुनियोजित हमले के विरोध में संविधान बचाओ देश बचाओ के नारों के साथ बीजेपी सरकार का पुतला जलाया गया ।दिनांक 1 जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव महाराष्ट्र में महार जाति के लोगों के आत्मसम्मान की जीत के उपलक्ष में शौर्य दिवस मनाया जा रहा था। उन पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया। पिछले 200 वर्षों से सौर्य दिवस मनाया जा रहा था । आज तक ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है ।यह सुनियोजित हमला वही 200 वर्षों पुरानी पेशावी सोच को दर्शाता है। देशभर में जाति और धर्म के नाम पर हो रही घटनाओं में हर बार देखने को मिलता है कि भगवा झंडे लिए हथियारबंद गुंडे देश की बेकसूर निहत्थी जनता पर अत्याचार करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारे ऐसे गुंडों को खुली छूट देती है। जब की सरकारों को भारतीय संविधान के अनुसार काम करना चाहिए। जबकि ऐसा प्रतीत नहीं होता। भारतीय संविधान शांतिपूर्ण ढंग से सम्मेलन करने व अपनी बात रखने का मौलिक अधिकार देता है। इस प्रकार की सभी घटनाएं भारतीय संविधान के खिलाफ है । और भाई चारा खत्म करने वह देश को बांटने की साजिश है यदि ऐसी सांप्रदायिक ताकते इसी प्रकार से देश को बांटने का काम करती रही तो भारत की सभी जातियों धर्मो समुदायो व मानवीय हितो के लिए हानिकारक होगा। मूलनिवासी संघ द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा और उन से विनम्र अनुरोध किया कि आप स्वयं संज्ञान ले और ताकी भारतीय संविधान के मूल उद्देश्यों की रक्षा की जा सके।
कोरेगांव महाराष्ट्र में मूलनिवासियों पर किये गये हमले के विरोध मे भाजपा सरकार का पुतला फुका
News Publisher