इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश/परविंदर कुमारः बुढनपुर डायट के प्रशिक्षुओ द्वारा कड़ी ठण्ड में उन सभी उच्चतर प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया जो डायट प्रवक्ताओ द्वारा प्रशिक्षुओं को उनकी सुविधानुसार प्रदान किए गये थे। इस निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों को सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं (जैसे- बैग, किताबों, पोशाक, जूते, मोजे, मिड डे मील) आदि की शासन के द्वारा दिये गये मानकों पर जांच करना था। जिसमें यह पाया गया कि सभी स्कूलों में बच्चों को सभी सुविधाएँ भली-भाँति प्रदान की गई हैं। बच्चों ने यह भी बताया कि हमारे पढ़ाने की सभी सुविधाएँ हैं। हमारे अध्यापक हमें प्रेम से पढ़ाते हैं। हमें किसी भी प्रकार का शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाता। बी.टी.सी.प्रशिक्षुओ ने बताया कि बच्चे काफी खुश लग रहे थे। यह निरीक्षण क्रमशः सुमित कुमार यादव, सचिन कुमार, विवेक कुमार, शिवानी यादव, नेहा, शिवा, संदीप यादव आदि द्वारा किया गया।
बुढनपुर डायट के प्रशिक्षुओ द्वारा कड़ी ठण्ड में उन सभी उच्चतर प्राथमिक स्कूलों का किया निरीक्षण
News Publisher