बाड़मेर, राजस्थान/अशोक सोनीः बाड़मेर अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के युवा संगठन की बैठक डेजर्ट इन होटल बाड़मेर में हुई, जिसमें अशोक मथुरिया (गुडामालानी) संगठन के राष्ट्रीय संयोजक की अंगूवाई में संपन्न हुई इस बैठक में राजस्थान, गुजरात, दिल्ली महाराष्ट्र के युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री 1008 श्री अनंदा राम जी महाराज की शरण में दीप जलाकर गायत्री मंत्र के साथ की इस अवसर पर मथुरिया ने राष्ट्रीय युवा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए। युवा संगठन को जगह-जगह विस्तार करना गठित करना राष्ट्रीय शिक्षा को प्रोत्साहन देने व् प्रतिभा सम्मान समारोह का विशेष मुद्दा रखा वह प्रदान शिविर जरूरतमंद को मेडिकल सुविधा करवाना। इस मौके पर महासभा के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल ने जनवरी में होने वाले महासभा चुनाव की चर्चा व युवा संगठन को एकता दिखाने की बात की युवा महामंत्री कमलेश छापरवाल ने खेलकूद प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर करवाने की बात कही नवनिर्वाचित ब्राह्मण समाज बाड़मेर के अध्यक्ष रानू मल ने समाज में एकता व शिक्षा पर बल दिया। बैठक में बाड़मेर के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल बाड़मेरा ने युवा को सामाजिक क्षेत्र में मजबूत होने की बात की। इस मौके पर स्वर्णकार विचार मंच के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी व संरक्षक रतन लाल जी एडवोकेट युवा संगठन के उपाध्यक्ष आनंद जी सोनी दिल्ली, संगठन मंत्री सोहनलाल जी व प्रचार मंत्री नरेश कुमार जी, रिखबचंद जी, बसन्त जी, परमानंद जी, राज कमल जी, स्वरूप जी उपस्थित रहे। वह बाड़मेर के युवा फ्रेंड ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा प्रोग्राम को सुव्यवस्थित किया। ग्रुप के सभी पदाधिकारियों ने पधारे हुए अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर युवा संगठन के सदस्य स्वरूप परमार को एफ डी पर आईटी प्रमुख नियुक्त किया।
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की बैठक संपन्न हुई
News Publisher