पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः रांकावत जाति समाज संस्था गोडवाड़ बिरामी के मिडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने बताया की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी दो दिवसीय रंकण, बंकण जयंती व् छात्र छात्राओ का प्रतिभावान सम्मान समारोह दिनांक 19 व् 20 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह के सन्त सानिध्य श्री श्रवण दास जी महाराज खारडा,श्री रामाज्ञा दास जी महाराज,श्री हरि दास जी महाराज खुणीया अम्बाजी होंगे। मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री गोविन्द जी शिवगंज एवम् समारोह अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट होंगे। समारोह 19 नवम्बर को दोपहर प्रतिभावान सम्मान समारोह का कार्यक्रम होगा और रात्रि में विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन होगा दूसरे दिन 20 नवम्बर को दोपहर में भगवान रांका बांका की तस्वीर को रथ में विराजित कर गाँव के मुख्य मार्गो से होते हुए महिलाये पुरुष मंगल गीत गाते हुए विशाल वरघोडा निकाला जायेगा।बाद में महाप्रसादी होगी एवम् रात्रि को महासभा का आयोजन किया जायेगा जिसमे समाज सुधार,कुरीतिया,शिक्षपर विस्तृत चर्चा की जायेगी।कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर संस्था अध्यक्ष राम दास बिरामी,प्रकाश कुमार,चेन दास,कूका राम,जगदीश फालना मदन बिजोवा,राधेश्याम,ओम प्रकाश,विजय वैष्णव,वोरी दास ,फुआ लाल,आदि समाज बंधु लगे हुए हे।कार्यक्रम में गोडवाड़ क्षेत्र से सभी समाज बन्धुओ को आमन्त्रित किया गया हे।
रंकण, बंकण जयंती व् प्रतिभावान सम्मान समारोह 19 व 20 नवम्बर को बिरामी में
News Publisher