श्रीमान बाबूलाल गोयल निर्विरोध अध्यक्ष बने

News Publisher  

पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः श्री रंकण भवन रांकावत समाज संस्था, रानी। रजिस्ट्रीकरण क्रमाक 685/80-81 के आज चुनाव में श्रीमान बाबू लाल जी गोयल को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया। श्री गोयल रानी संस्था से पूर्व में भी अध्यक्ष पद पर रह चुके है। आप सरल स्वभाव के मिलनसार, समाज सेवी है। आपके नेतृत्व में समाज में विकास के नए कार्य होंगे एवम् एकता, शिक्षा व् समाज में व्याप्त कुरीतियो का निवारण प्रमुखता रहेगी। चुनाव में जीत के बाद युवा समाज सेवी श्री रामचन्द्र को संस्था का महामन्त्री नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महा सभा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष संघवी बाबूलाल जी तखतगढ़,ओम प्रकाश जी पाली पूर्व डीटीओ, प्रकाश कुमार राजकोट, बाबू लाल रानी, पुष्कर दास पूर्व अध्यक्ष हीरालाल, हस्ती मल सादड़ी, जगदीश जी फालना, फुआ लाल, राधेश्याम सुमेरपुर, मदन जी मेनेजर आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।एवम् समस्त रांकावत समाज बन्धुओ ने श्री गोयल को हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *