जोधपुर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावत: सनसिटी मोहम्मद रफ़ी फाउंडेशन के बेनर तले एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम का आयोजन जय नारायण व्यास स्मृति भवन में आज शाम 6 बजे से होगा। मंच का सञ्चालन विश्व् स्तरीय एंकर राकेश जोशी द्वारा किया जायेगा। जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गेश बिस्सा (कमिश्नर जोधपुर विकाश प्राधिकरण) होंगे तथा पार्श्व गायक , जवा दिलो की धड़कन माजिद हुसैन कार्यक्रम में रफ़ी के गानों पर अपनी पूरी टीम के साथ समा बांधेंगे।
एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम
News Publisher