सीवान, बिहार/अमित कुमारः सीवान के सरयू नदी के तटीय इलाके के लोग एक तरफ जहां लगातार बढ़ रहे पानी के जलस्तर से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर बालू माफिया तटीय इलाके की जमीन से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन से नदी के किनारे कमजोर हो रहे हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन जिले में हो रहे हैं बालू के इस अवैध खनन और कारोबार से अनजान बने हुए हैं। बालू माफियाओं द्वारा रोजाना सैकड़ो ट्रैक्टर बालू का कटाव किया जा रहा है। सीवान में बालू के अवैध खनन का धड़ल्ले से काम हो रहा है। बालू माफिया प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे ये कारोबार कर रहे हैं। ये काम हो रहा है जिले के असावं थाना क्षेत्र के त्रिकलपुर गाँव स्थित सरयू नदी के तटीय इलाके में। यहाँ कुछ दबंगो द्वारा प्रतिदिन नदी का खनन कर सफ़ेद बालू का कटाव किया जा रहा है। नदी से बालू को काट कर ट्रेक्टरों पर लादा जाता है और फिर उसे बालू दुकानदारों को सप्लाई कर दिया जाता है। महीनो से हो रहे सफ़ेद बालू के इस कारोबार की प्रशासन और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वहीं रविवार को मिली एक गुप्त सुचना पर सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी और एएसपी ने बालू खनन किये जा रहे स्थान पर छापेमारी की। जहाँ से नदी की कटाव कर निकली गयी सफ़ेद बालू से लदी पांच ट्रेक्टरों के साथ खुदाई के लिए प्रयोग की जा रही एक जेसीबी मशीन को बरामद किया गया। हालाकि छापेमारी की सूचना धंधेबाजो को पहले ही मिल चुकी थी जिस कारण वे फरार होने में सफल रहें। फिलवक्त, बालू से लदी ट्रेक्टरों और जेसीबी को जब्त कर लिया गया है। दरौली अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि खनन विभाग को इसकी सुचना दे दी गयी है। आगे की कार्रवाई खनन विभाग के निर्देशानुसार की जाएगी।
सीवान में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध खनन
News Publisher