नई दिल्ली/नगर संवाददाताः जम्मू-कश्मीर के बनिहाल सेक्टर में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को ले जा रहा बीएसएफ का विमान एक निजी एयरलाइंस इंडिगो के विमान से आसमान में टकराने से बच गया। इस यात्री विमान में 180 लोग सवार थे। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को स्वचालित अलर्ट अचानक बंद पड़ जाने के चलते दो विमान आसमान में खतरनाक तरीके से बेहद करीब आ गए। लेकिन इसके बाद पायलट ने बड़ी ही समझदारी से विमान को सुरक्षित दिशा में मो़ड़ दिया। इंडिगो विमान में 180 यात्री और बीएसएफ विमान में गृह सचिव समेत 12 यात्री थे। डीजीसीए ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि महर्षि को पायलट ने हालात की जानकारी नहीं दी थी।
इंडिगो और बीएसएफ के विमान टकराने से बचे, केंद्रीय गृह सचिव भी थे सवार
News Publisher