घर में लड़कियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूटे

News Publisher  

लुधियाना, पंजाब/हर्ष जैनः कच्चा मल्क रोड पर स्थित एक कोठी में दिन-दिहाड़े 2 बाइकों पर आए 6 लुटेरे कोठी में दाखिल होकर घर में उस समय अकेली 2 लड़कियों को बांध कर घर से लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए। उक्त घटना दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य उस समय हुई जब कोठी के मालिक जङ्क्षतद्र बेरी की पत्नी अपने पति को खाना देने रेलवे पुल के निकट स्थित करियाना की दुकान पर गई हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही एस.पी. हैडक्वार्टर मनदीप सिंह डी.एस.पी. कंवरपाल सिंह, थाना सिटी के एस.एच.ओ. इंपैक्टर इंद्रजीत सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार लुटेरे लगभग 30 लाख की नकदी ले गए। घटना से डरी हुई दोनों बच्चियों ने बताया कि 3 लुटेरे घर में दाखिल हुए जिनके मुंह बांधे हुए थे। उन्होंने घर में दाखिल होते ही उनके मुंह पर टेप लगाकर उन्हें चुनरी से बांध कर मारपीट की तथा पिस्तौल दिखाकर उन्हें शोर न मचाने की धमकी दी तथा उन्हें एक कमरे में बांध दिया। उसके बाद लुटेरों ने दूसरे कमरे में जाकर अलमारी तोड़ कर उसमें रखी नकदी व आभूषण इत्यादि लेकर फरार हो गए। एस.एच.ओ. सिटी इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह ने दिन-दिहाड़े कोठी में हुई डकैती की पुष्टि करते हुए कहा कि लूट की रकम के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता। कोठी के मालिक जो रकम बयान में लिखाएंगे उसके अनुसार केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना को कुल 6 लुटेरों ने अंजाम दिया। 3 कोठी के अंदर गए और 3 बाहर खड़े रहे। लुटेरों की फुटेज एक सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है, जिसके संबंध में बारीकी से जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *