इटाढ़ी में पुलिस बल पर ग्रामीणों का हमला

News Publisher  

बक्सर, बिहार/चंद्र प्रकाशः इटाढ़ी में पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामला गुरूवार दोपहर बैरी गांव में की है। जहां अचंलाधिकारी अंशु कुमार सिंह व थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस बल व प्रशासन को देखते ही पत्थर बाजी कर दी। जिसमें दो जवानों को हल्की चोट आयी। सूत्रों अनुसार पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर अतलाब व आहर से अवैध-कब्जा हटाने गये थे। जो बिहार सरकार की जमीन है। परन्तु जैसे ही पुलिस बल के साथ सीओ पहुंचे बोदा यादव व बहादुर यादव अपने समर्थको के साथ लाठी-ईंट लेकर हमला बोल दिया। पुलिस ने समय रहते मामले को भांप लिया। कोई हताहत नही हुआ। जिसके बाद बोदा यादव व बहादुर यादव व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। सीओं के अनुसार इसके पहले भी इस जगह को दो बार खाली कराया जा चुका है। उसके बाद भी ये लोग कब्जा जमा लेते है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी एफआइआर नही हुआ है। जैसे ही संबंधित पदाधिकारी लिखकर देगे। मामला दर्ज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *