नई दिल्ली/नगर संवाददाताः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी संपत्ति से उनके पति रॉबर्ट वाड्रा या उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी का कोई लेना-देना नहीं है जो रियल्टी कंपनी डीएलफए के साथ भूमि सौदों को लेकर हरियाणा सरकार की नजरों में है। प्रियंका ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे सभी इलज़ाम राजनीति से प्रेरित हैं। एक मीडिया हाउस द्वारा कथित तौर पर सवाल उठाये जाने के बाद प्रियंका के कार्यालय से यह बयान सामने आया है। मीडिया हाउस ने सवाल उठाया है कि रॉबर्ट वाड्रा को डीएलएफ से जो पैसा मिला, क्या उसके एक हिस्से का इस्तेमाल उनकी पत्नी ने हरियाणा के फरीदाबाद में संपत्ति खरीदने के लिए किया। प्रियंका ने इन आरोपों का बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि हरियाणा में जमीन खरीदने के लिये सारा पैसा उन्होंने खुद भरा है, इस पैसे का उनके पति या स्काईलाइट और डीएलएफ कंपनी से कोई संबंध नहीं है। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी ने साल 2006 में हरियाणा के अमिरपुर गांव में 5 एकड़ कृषि भूमि ली थी। इस जमीन को खरीदने के लिए उन्होंने 15 लाख रूपए दिए थे। प्रियंका का कहना है कि उन्होंने ये प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अपनी दादी इंदिरा गांधी से मिली संपत्ति का इस्तेमाल किया था।
प्रियंका गांधी ने कहा, मेरी संपत्ति से मेरे पति का कोई लेना-देना नहीं
News Publisher