मथुरा, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को कानों में ईयर फोन लगाए बाइक पर चले आ रहे दो भाइयों की भारी वाहन के नीचे आकर मौत हो गई। इनके अलावा बीते 24 घण्टों में तीन अन्य की भी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई। पुलिस ने बताया, दिल्ली के नागलोई से थाना हाईवे के अमरा नगला गांव में अपनी बहन के यहां रिश्तेदार की तेरहवीं में भाग लेने आ रहे राजेश पुत्र अमर सिंह और सतीश पुत्र रामनिवास की बाइक छाता कोतवाली क्षेत्र में बिलौठी गांव के पास एक टैंकर की चपेट में आ गई। कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र तिवारी के अनुसार, उन दोनों के कानों में ईयर फोन लगे हुए थे। इसी वजह से पास से गुजर रहे वाहन की आवाज और हॉर्न नहीं सुन पाए. सड़क दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। इनके अलावा, गोवर्धन के गांव पलसों निवासी पवन कुमार पुत्र मेघश्याम (25) वाहन के इंतजार में खड़े थे कि आगरा से आते एक ट्रक ने उनको चपेट में ले लिया. इलाज के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया। थाना सदर बाजार, शक्तिधाम कालोनी निवासी रूप सिंह (50) बाइक पर घर लौट रहे थे कि तभी हाईवे पर नवादा गांव के समीप एक ट्रैक्टर की टक्कर से उनकी मौत हो गई। एक अन्य हादसा एक्सप्रेस-वे पर पेश आया। जहां नौहझील थाना क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन संख्या 62 के समीप कंबाइन हार्वेस्टर को सड़क किनारे खड़ा कर चेक कर रहे चालक रघुवीर सिंह (52) पुत्र माधौ सिंह निवासी पटियाला तेजी से गुजरते एक ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके साथी क्लीनर ने पुलिस को सूचित किया।
ईयर फोन लगाकर चला रहे थे बाइक, दो भाइयों की मौत
News Publisher