जालंधर, पंजाब/बृजेश शर्माः तरनतारन से सटी खालड़ा बीअअो के एरिया में बीएसएफ की 87 बटालियन ने नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर खालड़ा बीओपी के एरिया में 15 किलो हैरोइन बरामद की है। आईजी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुकुल गोयल ने फिरोजपुर में पत्रकार सम्मेलन के दौरान बताया कि पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्कर फिरोजपुर सैक्टर की खालड़ा बी.ओ.पी. के रास्ते से हैरोइन की बड़ी खेप भेजने की ताक में है। सुबह करीब ढ़ाई बजे बी. एस. एफ. के जवानों को पाकिस्तान की ओर से कुछ व्यक्ति फैसिंग के पास आते दिखाई दिए। जब बी. एस. एफ. के जवानों ने उन्हें ललकारा तो पाक तस्करों ने बीएसएफ पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बी. एस. एफ. ने जवाबी फायरिंग की तो वह फरार हो गए। सर्च आपरेशन चलाने पर बी.एस.एफ. को 15 एक-एक किलो वजन के हैरोइन के पैकेट मिले हैं।
पंजाब में भारत-पाक बार्डर पर 75 करोड़ रुपए की हैरोइन बरामद
News Publisher