यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जेड प्लस सिक्युरिटी

News Publisher  

लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अब योगी आदित्यनाथ के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उन्हें अब जेड प्लस सिक्यॉरिटी देने का फैसला किया है। सीआईएसएफ कमांडो की एक मजबूत टुकड़ी देश में हर जगह उनकी सुरक्षा करेगी। कमांडो की ऐसी ही एक टुकड़ी उनके आवास पर भी तैनात की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की नयी सुरक्षा व्यवस्था में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 25-28 कमांडो की टुकड़ी चौबीसों घंटे उनके साथ रहेगी, इसके अलावा सिग्नल जैमर्स से लैस एक पायलट तथा एस्कॉर्ट वाहन भी उनके साथ चलेंगे। लेकिन अब सीएम बनने के बाद कोई अनहोनी न हो इस लिए उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी नही रखना चाहतें हैं। शायद यही कारण है कि योगी अब जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। योगी आदित्यनाथ पर खतरे के पुराने इनपुट, 2 स्थानों पर ठिकाने और गोरखपुर दौरों को देखते हुए उनकी सुरक्षा और पुख्ता की गई है। योगी की सुरक्षा में फिलहाल 400 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ NSG कमांडो का घेरा रहता है। गौरलतब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में अखिलेश यादव से भी ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *