अंबाला, हरियाणा/जयबीर सिंहः हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा वे संघ नेताओं के साथ भी मुलाकात करने में जुटे हैं। सोमवार सुबह सीएम नयी दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ मुख्यालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने आरएसएस के सर सह-कार्यवाहक डॉ़ कृष्ण गोपाल के साथ मुलाकात की। अपनी ही सरकार की कार्यशैली से नाराज़ चल रहे 16 विधायकों के ‘बागी तेवरों’ के बीच खट्टर की संघ नेताओं के साथ हुई मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि लम्बे समय से डॉ़ गोपाल के ‘नाराज़’ होने की खबरें चर्चाओं में रही हैं। खबरें तो यह भी हैं कि सोमवार सुबह कृष्ण गोपाल और खट्टर ने ब्रेकफास्ट भी साथ-साथ किया। इस ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के साथ ही खट्टर मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं भी शुरू हो गयी हैं। हरियाणा सचिवालय में भी ये खबरें दिनभर सुर्खियों में रहीं। एक कैबिनेट मंत्री का तो यहां तक कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं, पर मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। सीएम की चली तो मौजूदा मंत्रियों में से एक-दो की छुट्टी भी हो सकती है। मंत्रालयों में बदलाव तो लगभग तय है। कुछ मंत्रियों को पावरफुल किया जा सकता है।
हरियाणा मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है बदलाव
News Publisher