मुंबई, महाराष्ट्र/भावेश देवासी : राजस्थान प्रतिष्ठान द्वारा महानगर के कामगार स्टेडियम में होली और राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शानदार राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसमे मुख्य आकर्षण के केंद्र फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी रहे। विशेष अतिथियों में मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम, जगताप अन्य कई राजस्थानी महानुभावों और वरिष्ठ शख्शियतों की उपस्थिति रही। समारोह में दोपहर के बाद राजस्थानी रंगारंग गैर का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थानी भाइयो ने राजस्थानी वेशभूषा के साथ गैर नृत्य का आनंद लिया। प्रवासियों ने इतनी भारी तादाद में उपस्थिति दर्ज करवाई की कामगार मैदान में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी। समारोह का शुभारंभ गणपति वंदना के साथ दिप जलाकर की गई। समारोह मंच पर एक से बढ़कर एक राजस्थानी कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और सभी का मन मोह लिया। राजस्थानी प्रवासियों का सबसे बड़ा प्रोग्राम अपने आप में एक अमिट छाप छोड़ गया। समारोह में सभी अतिथियों का सम्मान राजस्थानी साफा पहनाकर किया गया। जनता के अपार जन सैलाब के बीच राजस्थान की एकता का अद्भुत नजारा अपने आप में देखते ही बन रहा था।
राजस्थान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नरेश सेठ ने संबोधित करते हुए सभी प्रवासी भाइयो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान छत्तीस कौम के सहयोग से हम ऐसे कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे। राजस्थान प्रतिष्ठान के विशाल दूसरे साल के कार्यक्रम में राजस्थान के मशहूर कलाकारों ने अपनी रंगारंग़ प्रस्तुति दी। समारोह का शुभारंभ गायक और वकील प्रकाश माली गोयली ने गणपति वंदना के साथ में किया। इसके बाद में गायक प्रकाश माली बालोतरा, इंद्रा ढावसी, अनिल ढावसी, हमीराराम रायका, प्रियंका भाटी, प्रीति सागर, कांतिलाल प्रजापति, हास्य कलाकार जगिया पिंटिया ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। आयोजन में राजस्थान प्रतिष्ठान और प्रवासी राजस्थानी भाइयों का पूरा पूरा सहयोग रहा। अपने अपने कार्यक्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले महानुभावो को मुरली देवड़ा एवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़ा यह समारोह प्रवासी भाइयो के लिए एक यादगार लम्हा बन गया। हजारों की भारी तादाद में उपस्थित अपार जन सैलाब के साथ ज्यों ही फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी मंच पर पहुचे तो पूरा पांडाल तालियों की गूंज से सरोबार हो गया। आयोजन में मुख्य आकर्षण के केंद्र सुनील शेट्टी रहे उन्होंने निराले अंदाज के जरिये राजस्थान के प्रवासियों का मन मोह लिया। राजस्थानी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बालोतरा के गायक प्रकाश माली ने राजस्थानी माटी के साथ देशभक्ति रचनाएं पेश की। आयोजन में राजस्थान छत्तीस कौम के सभी भाइयों का सहयोग रहा। समारोह में अतिथियों के द्वारा रमेश लुंकड़, के सी घुमारिया, नरेश मेहता , बाबूलाल बोहरा, हेमंत बावधनकर को मुरली देवड़ा एवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कवि दिनेश्वर माली और ओम महावर ने किया। समारोह के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।