बाड़मेर, राजस्थान/भगाराम पादरूः जिले में भीषण गर्मी पड़ने और तेज गर्म हवा चलने से जनजीवन काफी अस्त वस्त है। अब सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अब मार्च महीनें में ही गर्मी पड़ने लग गई है। अब इस गर्मी ने सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिये है। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को इस गर्मी से परेशान होते नजर आ रहें है। अब इस गर्मी से बचने के लिए लोग ठण्डे पेयजल प्रदार्थ का उपयोग कर रहें हे। पेप्सी,गन्ना जूस और ठण्डे आइसक्रीम का उपयोग करते नजर आ रहें है।