पानीपत, हरियाणा/अमित सहगलः गंगा गार्डन में गंगापुरी रोड पानीपत में एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई शहरों के जिम सैन्टर के बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें फिगर फिट जिम के कोच ललित सिंह ने भी दो लड़के तैयार किये थे, जिनका नाम राहुल अरोडा व प्रवीन था। खुशी की बात तो यह है कि दोनों लड़के विजयी हुए राहुल अरोडा अपने वेट के लड़कों में फस्ट आया, और प्रवीन अपने वेट के लड़कों मे सैकेंड पोजिशन पर आया, दोनों ही लड़के मिस्टर पानीपत बने और गंगा गार्डन पानीपत में सम्मानित किये गये। अपनी जिम का नाम बड़ा कर दिया। मौके पर फिगर फिट जिम के कोच ललित सिंह ने सबकों यह भी बताया कि फिट रहने के कितने फायदे हैं, उन्होंने यह भी बताया कि जरूरी नहीं है कि जिम में जाने से ही शरीर फिट रहता है, बल्कि यह बताया कि आप सुबह उठकर सैर करे या घर पर ही एैसरसाईज करे, तब भी आप स्वस्थ रह सकते हैं। ललित सिंह को खुशी है कि उनके द्वारा तैयार किये हुए दोनों ही लड़के विजयी हुए।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में राहुल-अरोड़ा विजयी
News Publisher