देश की पहली मेड-इन-इंडिया ट्रेन ‘मेधा’ का आज होगा उद्घाटन

News Publisher  

मुंबई, महाराष्ट्र/नगर संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना मेड-इन-इंडिया का सफर एक कदम आगे बढ़ते हुए देश में विकसित और निर्मित की गई ट्रेन तक पहुंच गया है। भारत में विकसित और निर्मित की गई पहली ट्रेन का उद्घाटन आज शनिवार मुंबई में रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। इस ट्रेन का नाम ‘मेधा’ रखा गया है। इस ट्रेन को रेल मंत्री मुंबई के चर्चगेट से लगभग 3 बजे के हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से चलेगी। पहली स्वदेशी लोकल शनिवार से वेस्टर्न रेलवे पर दौड़ेगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई, लांड्री जैसी नई सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पटरी पर उतारे जाने से पहले इस ट्रेन के किए गए सभी ट्रायल सफल रहे। ट्रेन के सफल ट्रायल को देखते हुए कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी (सीआरएस) ने भी इसे स्वीकृति दे दी है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक भारत में निर्मित मेधा की लागत लगभग 43.23 करोड़ रुपए है जबकि दूसरे देशों से खरीदी जाने वाली बॉम्बार्डियर ट्रेन की कीमत लगभग 44.36 करोड़ रुपए है। वर्तमान में मध्य और पश्चिम रेल पर परिचालित होने वाली लोकल चैन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार होती है। इन लोकल ट्रेनों में इलेक्ट्रिक तकनीकी समेत अन्य तकनीकी संबंधी काम विदेशी कंपनियों सीमेंस और बॉम्बार्डियर की देख रेख में होता है। मेक इन इंडिया के तहत देश की पहली स्वदेशी लोकल ‘मेधा’ हैदराबाद मेधा सर्वो ड्राइव्स फर्म द्वारा प्रायोजित है और चेन्नई कोच फैक्ट्री में निर्मित है। मेधा ट्रेन में रिजेनरेटेड ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो कि 30 से 35 प्रतिशत बिजली की बचत कर सकती है। इस ट्रेन में 1,168 सीटें हैं जिसमें कुल 6,050 यात्री यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है। साथ ही ट्रेन में फ्रेश एयर कूलिंग क्षमता 16,000 प्रति घंटा मीटर क्यूबिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *