बारमेर, राजस्थान/भावेश देवासी गुडामालानीः श्री जेतेश्वर मंदिर विकास समिति भलखाङी, सिणधरी के नाम संस्था का सर्वसहमति से बनाकर विकास के लिए आगे और कदम बढाने के लिए इस संस्था का गठन किया गया है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जेतेश्वर मंदिर के सर्वागीण विकास के लिए कार्य, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सेवा, वार्षिक मेला के सफळ आयोजन, मंदिर जीर्णोद्वार व उनकी व्यवस्था, जेतेश्वर धाम में यात्रियो के ठहरने के लिऐ धर्मशाला, भोजनशाला की व्यवस्था, तीर्थो के दर्शन के वाहनो की व्यवस्था एवं उनके साथ मार्गदर्शक योग्य पंडित की व्यवस्था, समिति के माध्यम से गौशाला का संचालन एवं पशुओं के लिए सुरक्षा की व्यवस्था, धार्मिक यज्ञ, अनुष्ठान, हवन, भागवत कथा, सत्संग, प्रवचनो का समय-समय पर आयोजन करवाना एवं जनमासन तक ईश्वर संदेश पहुंचाना, निर्धन, गरीब, निराश्रित लोगो की सहायता करना, पुस्तकालय, वाचनालय, पत्र-पत्रिकाओं कर मानव जाति नैतिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक बौध्दिक, कलात्मक, सांस्कृतिक विकास करना, पारिस्थितिक संतुलन सौंदर्यकरण, वृक्षारोपण पर्यावरण सुधार हेतु प्रयास व जलाशय आदि के संरक्षण का कार्य करना सहित विभिन्न कार्य करना इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य व इन बिन्दुओं पर मंथन किया जाएगा। इस संस्था के अध्यक्ष श्री 1008, श्री पारसारामजी महाराज, जेतेश्वर धाम मठ, उपाध्यक्ष श्री आसुराम देवासी भीमपुरा जालोर, श्री जगदीश देवासी खारा बेरा जोधपुर, श्री भादाराम गुङामालानी बाङमेर, श्री गोमाराम देवासी सिलदर सिरोही, सचिव श्री अमराराम सरणा बाङमेर, सहसचिव श्री छेलाराम धुम्बङिया जालोर, श्री दूर्गाराम रोहिङा बाङमेर, श्री हापुराम पाली, कोषाध्यक्ष श्री जेठाराम इन्द्राणा बाङमेर, सहकोषाध्यक्ष श्री रंगाराम मोकणी जालोर, श्री दीपाराम महाराज, सलाहकार श्री ओटाराम देवासी पाली (गौपालन राज्य मंत्री राजस्थान सरकार) श्री रतन देवासी रानीवाङा जालोर (पूर्व उपमुख्य सचेतक राज्य मंत्री राजस्थान सरकार), श्री भंवरलाल पिचयाक जोधपुर, श्री खेमराज कोरा जालोर, श्री हाथीराम कोषाना जोधपुर, श्री गोरधनराम करमावास पटा पाली, श्री भूपत देसाई सिरोही, श्री रुपाराम मवङी बाङमेर, श्री खेमाराम तारातरा बाङमेर, श्री मेहराराम उतरलाई बाङमेर, श्री मोडाराम जाणियाणा बाङमेर एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री रुङाराम लकङासर बाङमेर, श्री तुलसाराम बायतु बाङमेर, श्री हरिराम दहिजर जोधपुर, श्री सोनाराम असला जैसलमेर, श्री आंबाराम नंदवाणी नागौर, हरदेवराम पाल जोधपुर, श्री गेपाराम बावतरा जालोर, श्री केवाराम देता जालोर, श्री रतनाराम जुनापतरासर बाङमेर सहित गठन किया गया है।
श्री जेतेश्वर मंदिर विकास समिति भलखाली बाड़मेर संस्थान का हुआ गठन
News Publisher