मां-बेटे ने चमेरा एक के जलाशय में छलांग लगाकर दी जान

News Publisher  

रूपनगर, पंजाब/अमित शर्माः भलेई- खैरी मार्ग पर स्थित कांडी पुल से गुरुवार को मां- बेटे ने चमेरा-एक के जलाशय में छलांग लगाकर जान दे दी। मां लोक निर्माण विभाग के बरंगाल कार्यालय में कार्यरत थी, जबकि बेटा निजी कंपनी में जेई के तौर पर सेवाएं दे रहा था। पुलिस ने जलाशय से महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि बेटे की तलाश जारी है। पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मां-बेटे द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की सही वजह जानने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार लडोग गांव की नर्मदा पत्नी स्व. सुरिंद्र कुमार की गुरुवार को अपने बेटे रोहित के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। नर्मदा गुस्से में आकर घर से निकलकर सुसाइड प्वाइंट कांडी पुल पर पहुंचकर जलाशय में कूद गई। इसी दौरान मां के पीछे-पीछे मौके पर पहुंचे बेटे रोहित ने भी डैम में छलांग लगा दी। मार्ग के दूसरे हिस्से में बस का इंतजार कर रहे लोगों ने मां-बेटे को कूदते देख शोर मचाया। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर आ पहुंची। पुलिस ने लोगों के सहयोग से छेडे़ सर्च आपरेशन के दौरान कुछ ही देर बाद नर्मदा का शव बरामद भी कर लिया। पुलिस खबर लिखे जाने तक रोहित के शव की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी महिंद्र मिन्हास ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *