उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों की बैठक आज

News Publisher  

देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः उत्तराखंड में बीजेपी की तरफ से पूर्व आरएसएस प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, रावत को इस बारे में गुरुवार रात जानकारी दे दी गई थी। हालांकि रावत को सीएम चुने जाने का औपचारिक ऐलान शुक्रवार को होगा जब बीजेपी विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में दो केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव सरोज पांडेय के अलावा उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के राज्य प्रभारी श्याम जाजू भी शामिल होंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह 18 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में तीन बजे होगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई वरिष्ठ नेता इस समारोह में शामिल होंगे। हमने सभी विधायकों को 17 मार्च और 18 मार्च को देहरादून में मौजूद रहने को कहा है। 56 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत डोइवाला सीट से विधायक हैं। रावत को अमित शाह का करीबी माना जाता है। इस समय वह पार्टी की झारखंड यूनिट के प्रभारी हैं। वह 1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक रहे हैं और उस दौरान वह उत्‍तराखंड अंचल और बाद में राज्‍य के संगठन सचिव रहे हैं। रावत पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से विधायक बने। तब से वहां से तीन बार चुने जा चुके हैं। वह 2007-12 के दौरान राज्‍य के कृषि मंत्री भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *