नई दिल्ली/नगर संवाददाताः देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक कैब ड्राइवर ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। छेड़छाड़ की इस घटना से व्यथित युवती ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया है। युवती ने लिखा- उबर कैब के साथ यह मेरा अंतिम अनुभव है। वहीं, पुलिस ने शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। गुड़गांव जिले के अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मय बिशवाल का कहना है कि लड़की ने कोई शिकायत अभी तक नहीं की है। युवती के मुताबिक, उसने महरौली से गुरुग्राम जाने के लिए उबर कैब बुक किया था। युवती का आरोप है कि कैब चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। युवती ने अपने फेसबुक वॉल पर इस संबंध में पोस्ट किया है। युवती के मुताबिक, उबर कैब के साथ उसका आखिरी अनुभव है। युवती के फेसबुक वॉल के मुताबिक, सुबह उसने अपने घर (महरौली) से गुड़गांव के ऑफिस के लिए उबर कैब बुक की। कार में सवार होने के साथ ही ड्राइवर युवती को घूरने लगा। इस दौरान मैंने ड्राइवर को नजरअंदाज करने के लिए फोन पर बात करनी शुरू कर दी। इस पर उसने कार के रेडियो की आवाज बढ़ा दी। इसके बाद कहां रहती हो? क्या करती हो? क्या आप अकेली रहती हो? जैसे सवाल करने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, उसने कहा- ‘आप दिल्ली की नहीं लग रही हो? इतनी भी क्या नाराजगी है। आप कुछ भी नहीं बोल रहे हो।’ युवती के मुताबिक, उसने ड्राइवर से अपने काम से काम रखने की बात कही। इसके बाद ड्राइवर ने तेज गति के साथ कार चलानी शुरू कर दी। इसके साथ ही उसने कहा कि गाड़ी ठोंक दूं क्या…तब पता चलेगा। इस पर युवती ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो भी वह शांत नहीं हुआ। युवती का कहना है कि वह किसी तरह ऑफिस पहुंची।
उबर कैब ड्राइवर ने दिल्ली की युवती से की छेड़छाड़
News Publisher