देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः उत्तराखंड में सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है। संसद में रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया गया। 11 मार्च को चुनावी नतीजों के बाद से अभी तक पार्टी इन दो राज्यों में मुख्यमंत्रियों का नाम तय नहीं कर सकी है। अहम बात यह है कि दोनों ही राज्यों में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की जीत हुई है। बीजेपी ने फैसला किया है कि पार्टी यूपी की चुनावी जीत को उत्सव के रूप में मनाएगी। 18 मार्च को राज्यभर में विजय दिवस मनाया जाएगा। सभी विधायकों, सांसदों की मौजूदगी इसमें रहेगी। बता दें कि सीएम पद के लिए बीजेपी में जिन चेहरों का नाम आगे चल रहा है उसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्र मे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नाम प्रमुख है।
बीजेपी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, मोदी-शाह का अभिनंदन
News Publisher