नई दिल्ली/नगर संवाददाताः बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे स्पाइसजेट के विमान का मार्ग बदलकर उसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। ऐसा कॉकपिट में विमान के शौचालय से आ रही दुर्गंध के कारण किया गया। उस समय 184 यात्री और चार शिशु विमान में सवार थे। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद बोइंग 737 विमान का मार्ग बदला गया। कॉकपिट में शौचालय से दुर्गंध आने बाद पायलट ने विमान को हैदराबाद हवाई अड्डे पर लैंड कराने का फैसला लिया। हालांकि प्रवक्ता ने दुर्गंध का कारण नहीं बताया। हैदराबाद में विमान के कॉकपिट और शौचालय की अच्छी तरह से सफाई की गई। करीब एक घंटे की देरी के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
शौचालय से दुर्गंध के कारण स्पाइसजेट विमान का मार्ग बदला
News Publisher