सीवान, बिहार/अमित कुमारः नौतन थाना क्षेत्र के तिवारी टोला के समीप बंकुल घाट से नौतन थाना प्रभारी ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश के खामपार थाने के नरकटिया निवासी जगदीश कुशवाहा रविवार को तीन बजे भोरे मे उतर प्रदेश के हरेराम चौराहा से बाइक से शराब लेकर आ रहा था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर नौतन थाना प्रभारी ने उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से उतर प्रदेश निमित्त 180 बोतल देशी मसालेदार शराब और एक बाइक बरामद किया गया। इस संबंध मे नौतन थाना प्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि शराब माफियाओ के विरूद्ध पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है तथा सीमावर्ती इलाको मे छापेमारी की जा रही है। श्री आलम ने आगे बताया कि अब तक 190 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 80 से ज्यादा बाईक और लगभग 3300 लिटर शराब जब्त किया जा चुका है।
सीवान के नौतन से 180 बोतल देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
News Publisher