बाड़मेर, राजस्थान/भागारामः सामुदायिक शुद्ध पेयजल योजना केंद्र पादरू मे फ्लोराइड युक्त पानी पिने से होने वाली बीमारियों से बचाव करने के लिये जानकारी दी गई। सामुदायिक शुद्ध पेयजल केंद्र पादरू- आर, ओ. का पानी सभी गुणों से भरपुर और हानिकारक कीटाणु रहित स्वच्छ एवं मीठा होता है तथा आम पानी में कीटाणु, फ्लोराइड व् अन्य दूषित पदार्थ घुले होते है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारिया होती है जैसे दांतों का पिलापन, हड्डिया कमजोर होना, बालो का झड़ना, इत्यादी प्रकार की बिमारिया हो जाती है इसलिए शुद्ध पानी आर . ओ. पिये और अपने परिवार का बीमारियों से बचाव करे आर. ओ. पानी के प्रोत्साहन में हमारे ग्राम सरपंच श्री भोपाल सिंहजी, और आर.ओ. प्लांट के कर्मचारी श्री निबा राम देवासी , योगेश खारवाल , रविन्द्र सिंह, मानाराम एवं ग्रामवासी जय सिंह जी, और अन्य ग्रामीण उपस्तिथ रहें।
फ्लोराइड युक्त पानी पिने से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दी जानकारी
News Publisher