बाड़मेर, राजस्थान/भागारामः पादरू कस्बे से भाटा जाने वाली सम्पर्क सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त से राहगीर परेशान। सड़क के बीचों-बिच से इतने गड्ढे बन गए है कि वाहन लेकर चलना भी मुश्किल है। सड़क के दोनों ओर की पटरिया क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि सड़क के दोनों और पटरियां क्षतिग्रस्त होने से हरदम हादसों की आशंका बनी रहती है।
पादरू-भाटा सड़क क्षतिग्रस्त से राहगीर परेशान
News Publisher