जैतेश्वर सेवा समिति की प्रथम महाशिवरात्रि का आयोजन

News Publisher  

मुंबई, महाराष्ट्र/भावाराम देवासीः अखिल भारतीय रबारी (देवासी) राईका समाज के धर्मगुरु श्री जैतेशवर महाराज की कृपा से जैतेशवर धाम सिणधरी के गादीपती महंत श्री पारसारामजी महाराज के पावन सानिध्य मे यह प्रथम महाशिवरात्रि महोत्सव का वीर सावरकर मैदान, सांताराम तालाब कुरार विलेज पुलिस स्टेशन के पीछे हाईवे के पास मलाड पूर्व मे 24 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान भजन -सतसंग का आयोजन किया जा रहा है। इस महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार मानवेंद्र सिंह एव मांगीलाल पेवाला और पार्टी द्वारा भजन किर्तन प्रस्तुत किया जायेगा और मंच संचालन कवी एंव पत्रकार दिनेशवर माली करेगे। श्री जैतेशवर सेवा समिति मुबंई द्वारा देवो के देव महादेव को नमन करते हुये महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे प्रथम महाशिवरात्रि महोत्सव मे सभी देवासी समाज बंधुओं एव धर्मप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। जो सभी महानुभावो भक्त गण इस अवसर पर अपना अमुल्य समय निकालकर सपरिवार पधारकर इस देवो के देव महादेव के पंडाल वह इस कार्यक्रम की शोभा बढायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *