सूर्यनगरी रांकावत ब्राह्मण युवा सेवा समिति जोधपुर की हुई मीटिंग

News Publisher  

जोधपुर, भारत कुमार वैष्णवः रांकावत समाज भवन बख्तावर मल जी बाग शनिचर थान में सूर्यनगरी रांकावत ब्राह्मण युवा सेवा समिति जोधपुर की मीटिंग हुई। जिसमे टीम के युवा साथियों और रांकावत समाज के युवाओ ने भाग लिया तथा मीटिंग मेंं आगामी दिनाँक 11-4-2017 मंगलवार को हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर रांकावत ब्राह्मण समाज की ओर से हम सभी के इष्ट श्री बालाजी महाराज की भव्य झांकियो के साथ जुलूस के बारे में चर्चा और विचार विमर्श किया गया। सभी युवा साथियो ने एक राय हो कर अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये कि जोधपुर शहर में समिति की तरफ से रांकावत ब्राहमण समाज की ओर से सर्वप्रथम श्री बालाजी महाराज की झांकियो के साथ जो ऐतिहासिक जुलुस का भव्य एवम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। उसको और भव्यता के साथ श्री बालाजी महाराज का झांकियो के साथ जुलुस निकाला जाये ताकि श्री बालाजी महाराज के आर्शीवाद से गौरवशाली रांकावत ब्राह्मण समाज का नाम और गौरव और बढ़े। सूर्यनगरी रांकावत ब्राह्मण युवा सेवा समिति के युवा साथियो की तरफ से यह निर्णय लिया गया कि हनुमान जयंति के पावन अवसर के एक दिन पूर्व दिनाँक 10-4-2017 को  सुन्दर काठ का पाठ रखा जायेगा। सुन्दर कांठ पाठ के समय निर्धारण समिति की आगामी मीटिग में लिया जायेगा। सूर्यनगरी रांकावत ब्राह्मण युवा सेवा समिति जोधपुर की युवा टीम द्वारा अपनी कार्यकारिणी के विस्तार के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा सभी सदस्यों की एक राय के साथ विचार विमर्श के बाद समिति कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *