पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग पर जानलेवा हमला, समर्थक की मौत

News Publisher  

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश/भारत जैनः पूर्व मंत्री व बसपा नेता रामवीर उपाध्याय के बेटे चिरागवीर उपाध्याय पर दोपहर जानलेवा हमला हुआ। यह वारदात सहपऊ के गांव मानिकपुर में चुनाव प्रचार के दौरान हुई। यहां रामवीर व सादाबाद के मौजूदा विधायक व सपा प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल के समर्थकों में झगड़ा हुआ। आरोप है कि इस दौरान चिराग पर गोली चलाई गई, जो उनके समर्थक पुष्पेंद्र निवासी जारऊ हाल निवासी सलेमपुर रोड सादाबाद के पेट में लग गई। पुष्पेंद्र को गंभीर अवस्था में सादाबाद से आगरा रेफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। हत्या से पूरे इलाके में तनाव है। पुलिस फोर्स तैनात है। रामवीर उपाध्याय और देवेंद्र अग्रवाल के बीच सियासी प्रतिद्वंद्विता वर्षों पुरानी है। दोनों पक्षों से कई मुकदमे भी दर्ज कराए जा चुके हैं। इस बार रामवीर और देवेंद्र सादाबाद सीट से आमने-सामने हैं। मंगलवार रात देवेंद्र अग्रवाल के बेटे को इगलास थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान घेरा गया था। उसके काफिले में हमले से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसमें देवेंद्र अग्रवाल पक्ष ने रामवीर उपाध्याय के भाई के खिलाफ इगलास थाने में तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *