संसद का बजट सत्र आज से, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किए जाने के साथ होगी। राष्ट्रपति सुबह 11 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे। आज ही आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा। जबकि आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। इस साल अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा समाप्त की जा रही है। रेलवे संबंधी प्रावधान इस बार आम बजट में ही शामिल होगा। विपक्षी दलों ने इस बात का संकेत दिया कि है कि संसद के इस सत्र में नोटबंदी का मुद्दा जोरशोर से उठेगा जिसके कारण पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान कोई कामकाज नहीं हो सका था। विपक्षी दलों ने इसके साथ ही कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच समय से पहले बजट पेश करने को लेकर भी नाखुशी जाहिर की है। उधर नोटबंदी के खिलाफ अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए टीएमसी ने कहा है कि उसके सांसद बजट सत्र के पहले दो दिन संसद में नहीं रहेंगे। नोटबंदी के मुद्दे पर और कथित चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा टीएमसी के दो सांसदों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल का मोदी सरकार से गतिरोध जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *