किनसरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन

News Publisher  

अजमेर, राजस्थान/हरि किशोरः समर्पण विकास संस्थान किनसरिया के तत्वाधान में किनसरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गांव किनसरिया के अलावा आस-पास के विभिन्न गांवो के युवाओं ने रक्तदान हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदाताओं के लिए संस्था द्वारा प्रमाण-पत्र के साथ केले व दूध की व्यवस्था की गई। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की टीम ने रक्तसंग्रहण किया जिसमें 14 डॉक्टर, कम्पाउंडर व नर्सो ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के अध्यक्ष दौलत सिंह, डिनसरिया ने बताया कि युवाओं ने रक्तदान किया और यूनिट रक्त अजमेर भेजा गया। परबतसर के गांवो में जब भी रक्त कि किसी को जरूरत पड़ने पर संस्था रक्त उपलब्ध कराने को तत्पर रहेगा। उस अवसर पर माननीय विद्यायक महोदय मान सिंह किनसरिया एंव तहसील सेवा समितियों के सरंक्षण एंव पूर्व विधायक राकेश मेघावाब एंव दलपत सिंह रूणिचा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राकेश मेघवाल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। किनसरिया सरपंच भंवर गोदार एंव संस्था अध्यक्ष द्वारा रक्तदाताओं व अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य घीसू सिंह, पीडब्यूडी ठेकेदार पूरण सिंह, दिलदाणी भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *