नई दिल्ली/नगर संवाददाताः गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को राष्ट्रीय त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसकी तैयारी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, राजनीतिक दल और सामाजिक संस्थाओं में चल रहा है। बाजारों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर रौनक बढ़ गयी है। नगर के जेपी चौक, बड़ी मसजिद, थाना रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर तिरंगा, झंडा, टोपी सहित अन्य सामान दुकानों में सज गयी है। झंडे की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। बाजार में सबसे अधिक मांग खादी के झंडे का है। स्कूल जानेवाले बच्चे अभी से ही तिरंगे की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि पांच रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक के झंडे उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए झंडे दो रुपये के रेंज में मिल रहा है। इस बार तिरंगे के रंग का बना कूट का चश्मा बाजार में आया है। इसे भी लोग पसंद कर रहे हैं। बच्चों के बीच टोपी और चश्मे का सबसे अधिक डिमांड है। राजेंद्र स्टेडियम में चल रहा है परेड का पूर्वाभ्यास : गणतंत्र दिवस को लेकर नगर के राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा है। इसमें पुलिस के जवान के अलावा एनसीसी के साथ स्कूली बच्चे भी भाग ले रहे हैं। छात्रों के बैंड के धुन पर परेड का अभ्यास हो रहा है, क्योंकि 26 जनवरी को परेड का आयोजन होगा। इसके अलावा नगर के टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जिले में तिरंगे की बिक्री बढ़ी बाजारों में बढ़ी रौनक
News Publisher