फंदे पर लटका हुआ मिला छात्र का शव

News Publisher  

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश/संजीव सैनीः बन्नादेवी इलाके के त्रिमूर्ति नगर से तीन दिन से घर से लापता 11वीं के छात्र का शव सोमवार को बरौला बाईपास स्थित कांशीराम आवासीय योजना में बने आवासों में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। परिजनों ने छात्र की हत्या की आशंका जताई है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला आत्महत्या का निकलकर सामने आया है।त्रिमूर्ति नगर में रहने वाली प्रीति चौधरी के पति राजेश चौधरी की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है। प्रीति के पास ही तीन बेटों व एक बेटी समेत चार बच्चों के लालन पालन का जिम्मा है। प्रीति स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं, जबकि बड़ा बेटा राज नोएडा में किसी कंपनी में कर्मचारी है। बकौल प्रीति, बीते शनिवार की शाम सात बजे 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला दूसरे नंबर का सोलह वर्षीय बेटा राहुल चौधरी घर से किसी का फोन आने पर निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। उधर बन्नादेवी पुलिस को कांशीराम गरीब आवासीय योजना में निचली मंजिल में बने एक आवास में छात्र राहुल का शव फंदे से लटका होने की खबर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार लिया। इस दौरान छात्र के कानों में मोबाइल फोन की लीड लगी हुई थी तथा उसकी बेट्री खत्म हो चुकी थी। पास में ही एक कॉपी पड़ी थी, जिसमें कुछ मोबाइल नंबर दर्ज थे। पुलिस ने एक पर फोन किया तो वह राहुल को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर का था। टीचर ने तत्काल राहुल के परिजनों को जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान राहुल की मां प्रीति ने बेटे की हत्या करने की आशंका जताई। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बन्नादेवी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला निकलकर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *