अलीगढ़, उत्तर प्रदेश/संजीव सैनीः डीएस कॉलेज में सोमवार को एक बाहरी युवक के साथ छात्रा ने जमकर हंगामा काटा। चर्चा है कि छात्रा नशे में थी। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने इस घटना को मामूली बताते हुए छात्रा की तबीयत खराब होना बताया है। डीएस कॉलेज में 3:30 बजे बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा को बाहरी युवक के साथ खेल मैदान के पास हॉस्टल की जर्जर बिल्डिंग में देखा गया। बताया जाता है दोनों नशे में थे। भीड़ जुटने पर बाहरी युवक भाग गया। छात्रा बुरा-भला कहने लगी। हालात देखकर अन्य छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई। जानकारी पर प्राचार्या अंजना बंसल स्टाफ के साथ वहां पहुंची। उन्होंने छात्रा को प्रॉक्टर ऑफिस में बैठाया। बताते हैं कि इस दौरान छात्रा ने गाली-गलौज की। इस पर फोन कर परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने उसकी पिटाई भी की और घर ले गए। चीफ प्रॉक्टर डॉ. पीके शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है, पता कर बताऊंगा। कॉलेज के प्रवक्ता डॉ.ओपी बंसल ने बताया कि जूलोजी लैब के सामने मंदिर पर एक छात्रा सहेलियों के साथ बैठी थी। उसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। उसने किसी से कुछ नहीं कहा है और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है। परिजनों से बात करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा ने किया डीएस कॉलेज में हंगामा
News Publisher