बारमेर, राजस्थान/सुरेंद्र कुमारः बालोतरा समदड़ी रोड पर अडियारी भाकरी के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रैक्टर व कार की भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक को चोट आई। वहां मौजूद पिन्टु रामावत ने बताया कि ट्रैक्टर व कार की भिड़त में ट्रैक्टर के चालक घमडाराम पुत्र चन्द्राराम प्रजापत निवासी ककराला को गम्भीर चोटे आयी है। वही कार चालक दीलिप पुत्र शिवलाल प्रजापत निवासी समदड़ी स्टेशन को भी हल्की चोटे आई। भिड़त इतनी तेज थी की ट्रैक्टर के आगे का हुड चकनाचूर हो गया।
ट्रैक्टर व कार की भिड़त में ट्रैक्टर चालक को लगी गम्भीर चोट
News Publisher