सीवान, बिहार/नागेन्द्र सिंहः थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से नशे में धुत एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 140 बोतल शराब बरामद की है। तस्कर यूपी से शराब की तस्करी कर ला रहा था। इस दौरान उसने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। जैसे ही वह नारायणपुर गांव के पास पहुंचा अधिक नशा होने के कारण गिर पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्कर युवक को गिरफ्तार करते हुए 140 बोतल शराब से भरा तीन कार्टन बरामद कर लिया। थानाप्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि नशे में धुत होने के कारण युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
नशे की हालत में तस्कर गिरफ्तार
News Publisher