पटना, बिहार/अमित कुमारः मकर सक्रांति पर गंगा दियारा में आयोजित पतंग महोत्सव से लौट रहे एक नाव के डूबने से 40 लोग डूब गए जिसमे से अब तक 18 लोगो की मौत की पुष्टि हो चुकी है। नाव हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद सरकार ने आने वाले दिनों में दियारा में किसी तरह के आयोजन करने से मना किया है। राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि अब गंगा दियारा में किसी भी तरह का कोई आयोजन नहीं होगा। घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहर दुख प्रकट करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। वे लगातार अधिकारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि वे घायलों का समूचित इलाज की व्यवस्था करें। बताते चलें, राजधानी के सबलपुर गंगा दियारा में पतंगोत्सव के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पतंगोत्सव में शामिल होने गए लोगों को वापस लेकर लौट रही एक नाव गंगा में पलट जाने से कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
मकर संक्रांति के मौके पर पतंग महोत्सव देख लौट रहे 40 लोग डूबे
News Publisher